Abu Dhabi T10 League: Maratha Arabians beat Deccan Gladiators to win Maiden Title | वनइंडिया हिंदी

2019-11-25 49

Dwayne Bravo justified his champion tag as he led Maratha Arabians to their first T10 trophy courtesy a comfortable eight-wicket win over Deccan Gladiators in the final of the Abu Dhabi T10 league.In the final played at the Sheikh Zayed Stadium on Sunday evening, Arabians who had star players like Yuvraj Singh, Lasith Malinga, Chris Lynn and others restricted Gladiators to 88 in their allotted 10 overs.


अबु धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में टी10 लीग 2019 का फाइनल मुकाबला मराठा अरेबियंस और डेक्कन ग्लैडिएटर्स के बीच खेला गया। इस खिताबी मुकाबले को ड्वेन ब्रावो की कप्तानी वाली टीम मराठा अरेबियंस ने जीत शानदार तरीके से जीत लिया।विजेता टीम और इस फाइनल का हिस्सा भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह भी थे। हालांकि, युवी के बल्लेबाजी पर उतरने से पहले ही मराठा अरेबियंस टीम को जीत मिल गई। मराठा अरेबियंस ने डेक्कन ग्लैडिएटर्स को इस 10-10 ओवर वाले मैच के फाइनल में 8 विकेट से हरा दिया। मराठा अरेबियंस की जीत के हीरो रहे विकेटकीपर बल्लेबाज चैडविक वॉल्टन जिन्होंने तूफानी अर्धशतक जड़ा।

#AbuDhabiT10League #MarathaArabians #DeccanGladiators

Free Traffic Exchange